Major Records Break In IPL: इस आईपीएल में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, छक्कों की बौछार के साथ मिले 12 शतकवीर

Major Records Break In IPL 2024: आईपीएल 2024 में KKR ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया है. केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया.

कोलकाता टीम का यह आईपीएल में तीसरा खिताब रहा. इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में साल 2012 और 2014 में खिताब जीता था. पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों का आसान टारगेट दिया था.

Major Records Break In IPL

जवाब में केकेआर टीम ने 2 विकेट गंवाकर 10.3 ओवरों में ही मुकाबला और खिताब अपने नाम कर लिया. यह भी आईपीएल में एक ऐतिहासिक नतीजा रहा है. और फाइनल में हैदराबाद टीम सबसे छोटा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है. ऐसे ही कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड इस सीजन में बने हैं. तो आइए जानते हैं इनके बारे में…

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा टॉप रन रेट

Major Records Break In IPL

आईपीएल में यह सीजन प्रतिओवर रन रेट (RPO) के लिहाज से भी ऐतिहासिक रहा है. इस बार बल्लेबाजों ने ऐसा धमाल मचाया कि पूरे सीजन का औसत रन रेट 9 के पार पहुंच गया. इस बार यह रन रेट 9.56 का रहा है. जबकि इससे पिछले 4 सीजन में यह 8 और 9 के बीच ही रहा था.

सबसे ज्यादा बार 200+ का स्कोर बना

Major Records Break In IPL

अब आईपीएल और टी20 क्रिकेट में 170 और 180 का स्कोर काफी पीछे छूट गया है. अब तो सभी टीमें 200 का स्कोर छूने की कोशिश में लगी होती हैं. और ज्यादातर मौके पर छू भी लेती हैं. या करीब आ जाती हैं. इसी कोशिश में आईपीएल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम हो गया.

आपको बता दें कि इस सीजन में सबसे ज्यादा 41 बार 200 या उससे ज्यादा स्कोर बना है.

इस कोशिश में चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सबसे आगे रही हैं. उन्होंने बराबर 6-6 बार 200 या उससे ज्यादा स्कोर बनाया. जबकि तीनों ने 250 या उससे ज्यादा का स्कोर 8 बार बनाया है.

इस सीजन में लगे सबसे ज्यादा 1260 छक्के

Major Records Break In IPL

वीओ– छक्कों के मामले में भी यह सीजन यादगार बन गया है. इस बार बल्लेबाजों ने धूम मचाते हुए कुल 1260 छक्के जड़े हैं. जो अब तक किसी भी सीजन के लिहाज से सबसे ज्यादा हैं. इस सीजन में हैदराबाद टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 42 छक्के जमाए. जबकि पिछले IPL सीजन में 1124 छक्के लगे थे.

इस IPL सीजन में मिले 12 शतकवीर

Major Records Break In IPL

इस आईपीएल 2024 में कुल 14 शतक लगे हैं. जो अब तक किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा रहे हैं. इस बार IPL में राजस्थान टीम को ओपनर जोस बटलर ने 2 शतक जमाए. उनके अलावा 12 खिलाड़ियों ने 1-1 शतक जड़ा. ये प्लेयर ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, जॉनी बेयरस्टो, ट्रेविस हेड, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, यशस्वी जायसवाल, सुनील नरेन, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, रोहित शर्मा और मार्कस स्टोइनिस हैं.

IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

Major Records Break In IPL

इस बार सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने धांसू अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 3 विकेट गंवाकर 277 रन बनाए थे. यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रहा. इसी के साथ 11 साल पुराना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का रिकॉर्ड टूट गया. आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे. तब क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी.

IPL का सबसे बड़ा टारगेट चेज

Major Records Break In IPL

इस बार आईपीएल में टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज का रिकॉर्ड भी बना है. यह धमाकेदार रिकॉर्ड पंजाब किंग्स और कोलकाता के बीच हुए मुकाबले में बना था. मैच में केकेआर ने 262 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पंजाब टीम ने 8 गेंद बाकी रहते हुए हास‍िल किया और 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.

Also Read: Mega Auction 2025: IPL मेगा ऑक्शन से पहले KKR इन 4 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.