MP में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे सोमनाथ एक्सप्रेस के डिब्बे
MP News : देश में लगातार रेल हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है, विपक्ष लगातार रेल मंत्री के कामकाज को लेकर सवाल उठा रहा है। शनिवार को भी मध्य प्रदेश में एक रेल हादसा हुआ है। यहां जबलपुर स्टेशन के पास इंदौर से जबलपुर आ रही सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालाँकि इस हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमनाथ एक्सप्रेस जैसे ही जबलपुर स्टेशन पहुँचने वाली थी तभी उसके दो कोच पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी मिलती ही अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रैक को क्लीयर करने के काम किया जा रहा है।
जबलपुर में रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन का लास्ट स्टॉपेज यहीं था। उन्होंने बताया कि ट्रेन को डेड एन्ड पर प्लॅटफॉर नंबर 6 के पास ले जाया जा रहा था तभी ये हादसा हुआ है। अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें – 69000 Teacher recruitment : आज सीएम योगी से अभ्यर्थियों की होगी मुलाकात, कई दिनों से हो रहा प्रदर्शन