BRICS में हुए बड़े फैसले, ऐसे शुरू होगा नये सदस्यों का कार्यकाल
Sandesh Wahak Digital Desk: इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन चल रहा है, जहाँ एक कार्यक्रम के दौरान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने सम्मेलन के दौरान लिए गए अहम फैसलों की जानकारी दी। वहीं इस दौरान सिरिल रामफोसा ने कहा कि हम एक समझौते पर पहुंचे हैं, जिसके तहत अर्जेंटीना, मिस्त्र, इथोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है।
वहीं इन नए सदस्य देशों का कार्यकाल जनवरी 2024 से प्रभावी होगा, आगे जानकारी देते हुए दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह सम्मेलन ब्रिक्स की अहमियत, लोगों के लोगों के बीच संबंध, मित्रता और सहयोग बढ़ाने की पुष्टि करता है। वहीं जोहानिसबर्ग में दो घोषणाओं को अपनाया गया है, जोकि वैश्विक अर्थव्यवस्था, वित्तीय और राजनीतिक अहमियत पर ब्रिक्स के संदेशों को प्रदर्शित करती हैं।
यह उन साझा मूल्यों और सामान्य हितों को प्रदर्शित करता है जो पांचों ब्रिक्स देशों में सहयोग का आधार हैं। इसके साथ ही बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि तीन दिन की बैठक से कई सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। भारत ने नए सदस्य देशों की सदस्यता का समर्थन किया है।
Also Read: विमान हादसे में गयी प्रिगोजिन की जान, पुतिन से दुश्मनी पड़ी भारी