बलूचिस्तान में बड़ा हमला: बंदूकधारियों ने 20 खनिकों की हत्या, 7 घायल
क्वेटा: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के डुकी जिले में शुक्रवार तड़के एक भयानक हमले में 20 खनिकों की हत्या कर दी गई और 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारी हमायूं खान नासिर के अनुसार, बंदूकधारियों ने कोयला खदान के पास स्थित श्रमिकों के आवासों पर धावा बोलते हुए हथगोले और रॉकेट लांचर का इस्तेमाल किया। इस हमले की अब तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
आतंकियों ने की आगजनी, खदानों में लगाई आग
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने न केवल खनिकों को गोलियों से भून दिया, बल्कि खदानों और मशीनों में आग भी लगा दी। मरने वालों में से तीन और घायलों में से चार लोग अफगान नागरिक बताए जा रहे हैं। इस आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बलूच विद्रोही समूहों की भूमिका पर शक
बलूचिस्तान लंबे समय से उग्रवादी हमलों का गढ़ रहा है, जहां विद्रोही समूह अक्सर सरकार और विदेशी परियोजनाओं को निशाना बनाते रहे हैं। माना जा रहा है कि यह हमला भी बलूच विद्रोही समूहों का हो सकता है, जो सीपीईसी (चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर) परियोजनाओं और सरकारी हस्तक्षेप का विरोध करते हैं।
पाकिस्तान में आतंकी हमलों में वृद्धि
पाकिस्तान में 2024 में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है। सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (सीआरएसएस) की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की पहली तीन तिमाहियों में मरने वालों की संख्या 1,534 तक पहुंच गई है, जो पिछले साल के मुकाबले अधिक है। बलूचिस्तान का यह हमला शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन से ठीक पहले हुआ है, जिससे सुरक्षा चिंताएं और बढ़ गई हैं।
सुरक्षा बलों का ऑपरेशन
इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।