राजौरी मुठभेड़ में मेजर और दो जवान शहीद, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी  

Rajouri Encounter : जम्मू के राजौरी में आतंकवादियों के खिलाफ आज सुबह से सेना द्वारा सर्च आपरेशन चलाया जा है। जहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के मेजर और दो जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। जंगली इलाका होने के चलते सुरक्षा बलों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

आतंकियों के छिपे होने का मिला था  इनपुट

दरअसल, राजौरी के कालाकोट थाने के अंतर्गत गांव बाजी के जंगलों में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने का इनपुट सुरक्षा बलों को मिला था। इस इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिस के बाद उस इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई।

ड्रोन और हेलीकॉप्टर से इलाके पर रखी जा रही नजर

इस ऑपरेशन में सुरक्षाबल ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से इलाके में आतंकवादियों पर नजर रखे हुए हैं। बताया जा रहा है जंगल का इलाका होने की वजह से सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती है। दोनों ओर से गोलबारी हो रही है।  तीन दिन पहले राजौरी के बुद्धल गांव में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था जिसके बाद लगातार तलाशी अभियान चल रहा था।

Also Read : जोधपुर में दंगाई तलवारें लहरा रहे, यूपी होता तो मेरा बुलडोजर इन्हें रौंद देता : CM योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.