IAS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को फिर मिला गृह विभाग

UP News: उत्तर प्रदेश में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, जिसमें राज्य सरकार ने 46 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. इस फेरबदल में कई प्रमुख अधिकारियों को नए विभाग सौंपे गए हैं, जिसमें संजय प्रसाद को फिर से गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

UP IAS Transfer

दरअसल, गुरुवार रात 46 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए. सबसे खास बात यह रही कि सीएम योगी के विश्वास पात्र प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को एक बार फिर से गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई.

वहीं, अभी तक गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे IAS दीपक कुमार को अपर मुख्य सचिव गृह, वीजा पासपोर्ट, सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया.

जबकि एल. वेंकटेश्वरलू को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव समाज कल्याण और सैनिक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन, जनजाति विकास उत्तर प्रदेश, प्रबंध निदेशक UP सिडको, निदेशक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान और छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया.

राजेश कुमार सिंह-प्रथम को प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया

BL मीणा को प्रमुख सचिव होम गार्ड के प्रभार से मुक्त किया गया. वह प्रमुख सचिव उद्यान रेशम खाद्य प्रसंस्करण बने रहेंगे. वहीं, राजेश कुमार सिंह-प्रथम को प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया है.

जबकि आलोक कुमार सेकंड को प्रमुख सचिव हथ-करघा एवं वस्त्रों उद्योग खादी एवं ग्रामोद्योग, सार्वजनिक उद्यम, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश शासन और महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम उत्तर प्रदेश के प्रभाव से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया.

IAS वीणा कुमारी मीना आयुष विभाग से हटीं

IAS नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव पंचायतीराज विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभाव से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव प्रबुद्ध शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का प्रभार दिया गया है. वीणा कुमारी मीना प्रमुख सचिव आयुष विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभाव से मुक्त किया गया.

वहीं, IAS संजय प्रसाद वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव गृह गोपन, वीजा पासपोर्ट, सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया.

जबकि IAS अनिल गर्ग को स्टेट नोडल ऑफिसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प्रभाग से अवमुक्त किया गया. वह प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन प्रति भूमि विकास कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा उत्तर प्रदेश शासन अध्यक्ष पैक स्टेट नोडल अपसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम बने रहेंगे.

Also Read: Delhi Election 2025: केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, ऑपरेशन लोटस को लेकर कही ये बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.