UP STF और पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात BKI-ISI आतंकी गिरफ्तार, विस्फोटक और हथियार बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया है।

UP STF

यह गिरफ्तारी कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में तड़के सुबह 3:20 बजे हुई है।

जर्मनी स्थित BKI मॉड्यूल से था कनेक्शन

गिरफ्तार आतंकी स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम कर रहा था, जो जर्मनी में BKI मॉड्यूल का प्रमुख है। इसके अलावा, वह पाकिस्तान स्थित आईएसआई एजेंटों के सीधे संपर्क में था और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।

आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद

गिरफ्तारी के दौरान STF को संदिग्ध के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और अवैध हथियार मिले, जिनमें शामिल हैं:

3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड
2 सक्रिय डेटोनेटर
1 विदेशी पिस्टल (Norinco M-54 Tokarev, U.S.S.R.) 7.62 mm
13 विदेशी निर्मित कारतूस (7.62×25 mm)
सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर
गाज़ियाबाद पते वाला आधार कार्ड
एक मोबाइल फोन (बिना सिम कार्ड)

पंजाब की जेल से फरार था आतंकवादी

सूत्रों के अनुसार, यह आतंकवादी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हुआ था और छिपकर गतिविधियां संचालित कर रहा था।

आपक बता दें कि यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही हैं और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई हैं।

Also Read: Bareilly News: लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.