पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बड़ी कार्रवाई: 1 क्विंटल से ज्यादा चांदी की ईंटें और लाखों का कैश बरामद
Sandesh Wahak Digital Desk: चंदौली जिले के दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के प्रमुख स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी (Government Railway Police) ने चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। जीआरपी ने अवैध रूप से चांदी की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1 क्विंटल से ज्यादा चांदी की ईंटें और ₹3.75 लाख नकद बरामद हुए हैं। बरामद चांदी की कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
चेकिंग अभियान में पकड़े गए आरोपी
डिप्टी एसपी जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह के अनुसार, रूटीन चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1-2 पर शौचालय के पास खड़े तीन युवकों पर पुलिस को शक हुआ। जब उनके ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें बड़ी मात्रा में चांदी और नकद बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और उनके पास चांदी या नकदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज भी नहीं मिले।
पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे चांदी
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह चांदी वाराणसी से पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी पहले भी चांदी की तस्करी कर चुके हैं। पुलिस ने तुरंत आयकर और जीएसटी विभाग को इस मामले की सूचना दे दी है।
डिप्टी एसपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि चांदी का वजन 1 क्विंटल, 3 किलो और 119 ग्राम है। इस चांदी के साथ ₹3,75,000 की नकदी भी बरामद हुई है। जीआरपी और आरपीएफ की टीम अब जीएसटी और आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मामले की गहराई से जांच कर रही है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि यह मामला चांदी की अवैध तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। जांच में और भी खुलासे होने की संभावना है।