Saharanpur News: जैक लगाकर लेंटर उठाते समय हुआ बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 4 घायल

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मकान का लेंटर उठवाते समय एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल, यहां 12 मजदूर जैक लगाकर लिंटर उठा रहे थे. तभी अचानक लिंटर गिर गया, जिसमें 6 मजदूर में मलबे में दब गए.

Saharanpur News

गांववालों ने मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकाला, जिसमें से दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 4 मजदूरों की हालत गंभीर हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

सहारनपुर के सरसावा थाना इलाके के ढिक्का कला गांव के रहने वाले जलील अपने पुराने घर का लेंटर ऊंचा करवा रहे थे. लेंटर ऊंचा करने के लिए उन्होंने 12 मजदूर बुलाए थे. ठेकेदार मीरहसन मजदूरों को लेकर पहुंचा था. पुराने लेंटर को ऊंचा करने के लिए कई जैक घर के नीचे लगाए गए थे. लेंटर को जब जैक की मदद से उठाया जा रहा था तभी अचानक एक पुरानी दीवार खिसक गई. दीवार के खिसकते ही पूरा लिंटर भरभराकर गिर गए और लेंटर के नीचे 6 मजदूर मलबे में दब गए.

लेंटर उठाते समय दो मजदूरों की मौत

लेंटर गिरने की आवाज सुनकर गांववालों तुरंत मौके पर पहुंच गए. उन्होंने तुरंत मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकालने की कवायद शुरू कर दी. गांववालों ने मलबे के नीचे से दबे सभी 6 मजदूरों को बाहर निकाल लिया, जिसमें से दो मजदूरों की मौत हो गई है. मृतक मजदूरों की पहचान शहजाद और राजेंद्र के तौर पर हुई है. वहीं, अन्य मजदूर हसीन, इंतजार, शौकीन और शाजेब बुरी तरह घायल हो गए.

4 मजदूरों की हालत गंभीर

पहले तो सभी को सरसावा CHC लाया गया था. लेकिन वहां उनकी गंभीर हालात को देखते हुए सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. इस हादसे में मारे गए मुजफ्फरनगर के शहजाद के बारे में जानकारी मिली है कि वह दो दिन पहले ही मजदूरी करने के लिए अपनी पत्नी के साथ सहारनपुर आया था.

लेकिन उसे मालूम नहीं था कि मौत उसका यहां इंतजार कर रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सरसावा पुलिस ने घटना से जुड़ी जानकारी जुटाई और घायलों के साथ-साथ ठेकेदार और घर मालिक से पूछताछ की है. फिलहाल, पुलिस को अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है.

Also Read: Kanpur News: महाकुंभ के जल से कानपुर जेल के 1950 कैदियों ने किया स्नान, प्रशासन की हुई सराहना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.