Major Accident: कलर्स टीवी के फेमस शो ‘मंगल लक्ष्मी’ के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, क्रू मेंबर ICU में, सुरक्षा पर उठे सवाल !
Major Accident: टेलीविजन शो ‘अनुपमा’ के सेट पर हुए हादसे के बाद अब कलर्स टीवी के शो ‘मंगल लक्ष्मी’ के सेट से एक और दुखद घटना सामने आई है। गोरेगांव फिल्मसिटी में शूटिंग के दौरान बिजली का तेज झटका लगने से एक इलेक्ट्रीशियन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में वह ऊंचाई से गिर पड़ा और फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल क्रू मेंबर को ICU में भर्ती कराया गया है।
AICWA ने उठाई सवाल
अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एसोसिएशन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि सेट पर सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की गई है। उन्होंने दावा किया कि घटना के बाद क्रू मेंबर के परिवार को चुप रहने की धमकी दी जा रही है और इलाज में कोई मदद नहीं दी जा रही है।
घटना का विवरण
AICWA ने अपने बयान में बताया कि यह हादसा 6 दिसंबर 2024 को हुआ। पीड़ित क्रू मेंबर सेट पर बिजली के काम में लगा हुआ था, तभी उसे तेज झटका लगा। हादसे में उसकी जान जाते-जाते बची, लेकिन ऊंचाई से गिरने के कारण उसे गंभीर चोटें आई हैं।
निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग
AICWA ने कहा कि इस घटना को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह घटना सुरक्षा मानकों की अनदेखी और कर्मचारियों के प्रति लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है। शो के निर्माताओं और प्रोडक्शन टीम पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जानी चाहिए।”
सुरक्षा पर उठे सवाल
टीवी इंडस्ट्री में क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को लेकर यह सवाल कोई नया नहीं है। ‘अनुपमा’ के सेट पर हुई दुर्घटना के बाद यह दूसरा बड़ा हादसा है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने इंडस्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।