Major Accident In Washington: वाशिंगटन में हुआ बड़ा हादसा, विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर की भीषण टक्कर, बचाव अभियान जारी

Major Accident In Washington: वाशिंगटन डीसी के नज़दीक रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार रात एक भयावह हादसा हुआ। अमेरिकन एयरलाइंस के एक यात्री विमान की सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है। घटना स्थल व्हाइट हाउस से महज 4-5 किलोमीटर की दूरी पर है। हादसे के तुरंत बाद राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

विमान में 60 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे। हादसे में जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए व्यापक स्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। निकटवर्ती पोटोमैक नदी में कई बचाव नौकाओं को उतारा गया है। हेलीकॉप्टर और अन्य बचाव टीमें लगातार खोज और राहत कार्यों में जुटी हैं।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के अनुसार यह हादसा रात करीब 9 बजे हुआ, जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला क्षेत्रीय विमान लैंडिंग के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया। घटना के बाद हवाई अड्डे पर विमान परिचालन पूरी तरह रोक दिया गया है।

राष्ट्रपति ट्रंप को दी गई सूचना

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस भयावह घटना की पूरी जानकारी दी गई है। ट्रंप ने इस दुर्घटना को बेहद गंभीर बताया है और संबंधित एजेंसियों को राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। तटरक्षक बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

हेलीकॉप्टर पायलट की संदिग्ध बातचीत

घटना के दौरान हवाई यातायात नियंत्रण टावर से प्राप्त ऑडियो में हेलीकॉप्टर पायलट को यात्री विमान के संदर्भ में पूछताछ करते हुए सुना गया है। अमेरिकन एयरलाइंस ने भी सोशल मीडिया पर इस घटना की पुष्टि की है।

Also Read: श्रीलंकाई नेवी की गोलीबारी में घायल हुए भारतीय मछुआरे, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

Get real time updates directly on you device, subscribe now.