Khetri Mine Accident : राजस्थान में बड़ा हादसा, खेतड़ी माइंस में फंसे 7 अफसर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Khetri Mine Accident : राजस्थान में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में फंसे 15 अफसरों में से 8 को बाहर निकाल लिया गया है। पहले राउंड में बुधवार सुबह करीब सात बजे 3 लोग निकाले गए थे, जिन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया था। दूसरे राउंड में सुबह करीब 9:10 बजे 5 लोगों को बाहर निकाला गया है। सभी की स्थिति ठीक है।

रेस्क्यू में लगे अधिकारियों का कहना है कि 7 लोगों को भी जल्दी ही बाहर निकाल लिया जाएगा। बता दें मंगलवार शाम हुए हादसे में 15 अधिकारी फंस गए थे। नीमकाथाना जिले की इस खदान में 1875 फीट की गहराई में लिफ्ट की चेन टूट गई थी। अंदर फंसे लोगों के लिए रात में दवाइयां और फूड पैकेट भेजे गए। वहीं, एंबुलेंस और डॉक्टर्स की टीमों को भी रात से अलर्ट मोड पर रखा गया है।

14 मई की शाम को केसीसी चीफ समेत विजिलेंस की टीम माइंस में नीचे उतरी थी, वहीं रात 8:10 बजे माइंस से निकलते समय हादसा हो गया। लिफ्ट में कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम और खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन (KCC) के बड़े अधिकारी हैं।

Also Read : स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी पर आई AAP की प्रतिक्रिया, कहा- विभव पर सख्त कार्रवाई करेंगे केजरीवाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.