MP News: पन्ना के जेके सीमेंट फैक्ट्री प्लांट में बड़ा हादसा, 2 मजदूरों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
![JK Cement Factory Plant Accident](https://www.thesandeshwahak.com/wp-content/uploads/2025/01/q1-23.jpg)
Sandesh Wahak Digital Desk: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के जेके सीमेंट फैक्ट्री प्लांट में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री की एक यूनिट में भाड़ा गिरने से नीचे काम कर रहे मजदूरों पर मलबा गिर गया. इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए हैं.
सूत्रों के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची, जिसके बाद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. सुरक्षा को देखते हुए फैक्ट्री के अंदर एंट्री पूरी तरह से रोक दी गई है. पुलिस और प्रशासन की टीमें मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने में जुटी हुई हैं.