हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, कई लोगों के मरने की आशंका

Sandesh Wahak Digital Desk: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को एक एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक प्राइवेट बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान बस में करीब 20 से 25 लोगों के सवार होने की भी सूचना है। तो वहीं हादसे में कई लोगों के मरने की भी आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा कि यह बस प्राइवेट बस है और यह कुल्लू के आनी से छतरी जा रही थी। इसी बीच में सलग्वाड़ पहुंचने पर बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में बस में 20 से 25 लोगों के होने की सूचना है। यह हादसा कुल्लू जिले के दूरदराज क्षेत्र में हुआ है। घटना में बहुत से लोग बेहोश पड़े हैं, जबकि बस के परखच्चे उड़ गए हैं। ऐसे में आशंका है कि हादसे में कुछ लोगों की मौत हुई होगी। आशंका जताई जा रही कि कई लोगों की मौत हो गई है।

घटना के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। तो वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को अपनी निजी गाड़ियों में अस्पताल पहुंचाया है। आशंका जताई जा रही है कि मोड़ पर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और फिर बस सीधे नीचे जा पहुंची और इसके परखच्चे उड़ गए।

हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिखा कि कैसे खाई में गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए हैं। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस सवार लोगों को बाहर निकाला। अभी भी रेस्क्यू जारी है।

खबर का अपडेट जारी है…

Also Read: हंगामे के चलते ठप हुई राज्यसभा की कार्यवाही, विपक्ष ने नियम 267 के तहत चर्चा की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.