मिस्र में बड़ा हादसा, 17 लोगों की हुई मृत्यु, 29 लोग हुए घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: दक्षिण पश्चिम मिस्र में एक राजमार्ग पर एक यात्री बस धीमी गति से चल रहे एक ट्रक से जा टकराई, जिससे कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई तथा 29 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों और स्थानीय मीडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। न्यू वैली प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल जामलौत ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार देर रात हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस हादसे में 29 अन्य लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती करवाने तथा मृतकों के शवों को मुर्दाघर ले जाने के लिए मौके पर एंबुलेंस की 26 गाड़ियां भेजी गईं। उन्होंने बताया कि बस के बाहर कौन घायल हुआ या किसकी मौत हुई, यह अभी तक पता नहीं चला है।
मंत्रालय के मुताबिक अधिकारी ने विस्तार से नहीं बताया है कि दुर्घटना किस वजह से हुई है।वहीं एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि बस सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई, बस 45 यात्रियों को लेकर राजधानी काहिरा जा रही थी। गौरतलब है कि मिस्र में वाहनों की तेज रफ्तार, खराब सड़क प्रबंधन, लचर यातायात कानूनों की वजह से हर साल दुर्घटनाओं में हजारों लोगों की मौत होती है।
Also Read: अब समुद्र में चीन कर रहा हरकत, युद्धपोतों की संख्या बढ़ा रहा