चित्रकूट में बड़ा हादसा; पत्थर खदान धसने से JCB ड्राइवर की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी

Sandesh Wahak Digital Desk : चित्रकूट जनपद में पत्थर खदान में पहाड़ धसने में जेसीबी ऑपरेटर की मौत हो गई. कई लोगों के दबे होने की आशंका पर रेस्क्यू अभियान जारी है. सूचना के बाद डीएम एसपी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं.

मामला भरतकूप थाना इलाके के भौरा पत्थर खदान का है. वहां रविवार सुबह 4 बजे पत्थर खदान में पहाड़ धसने से कई लोगों के दबे होने की आशंका जाहिर की गई थी.

जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच शुरू की तो पता चला की खदान में पत्थर की तुड़ाई का काम चल रहा एक जेसीबी ऑपरेटर जेसीबी के माध्यम से पत्थर हो तोड़कर डंफर ट्रक में लोड कर रहा था तभी अचानक पहाड़ के धसने से जेसीबी ऑपरेटर मलबे में दब गया.

डंफर ट्रक जेसीबी भी मलबे में गए है जिसकी सूचना पर जेसीबी ऑपरेटर के शव को निकालने का काम किया जा रहा है. यह खदान भाजपा कार्यसमिति सदस्य आनंद त्रिपाठी उर्फ बब्बू की बताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के एरिया को सीज कर दिया। राहत कार्य शुरू कर दिया है। जिस खदान में हादसा हुआ है वह पत्थर की गहरी बताई जा रही है।

Also Read : UP Weather : यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून, IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.