जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बड़ा हादसा, खाई में गिरा सेना का ट्रक, 4 जवानों की मौत, 2 घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना के एक वाहन के खाई में गिरने से दो सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में एसके पायन के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि दो जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मसरत इकबाल ने संवाददाताओं को बताया कि दो सैनिकों को मृत अवस्था में लाया गया। उन्होंने कहा तीन घायलों को होश में लाया गया और फिर उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में एसके पायन के पास सेना का एक वाहन सकड़ से फिसलकर खाई में गिर गया। इस हादसे में किसी भी प्रकार के आतंकी एंगल के होने की बात अब तक सामने नहीं आई है। हालांकी, पुलिस और सेना के जवानों की ओर से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और हादसे के सही कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Also Read: Lakhimpur Kheri: BJP विधायक पर जानलेवा हमले के बाद विधायकों ने CM योगी से मुलाकात, जानिए क्या हुई…