गुजरात में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, एक ही परिवार के चार लोग नहीं में डूबे

Gujarat News: गुजरात के पाटन जिले में भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन करने के दौरान एक महिला, उसके दो किशोर बेटे और भाई नदी में डूब गए।

अधिकारियों ने बताया कि पाटन शहर के पास सरस्वती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान सात लोग बह गए थे। जिलाधिकारी अरविंद विजयन ने बताया कि स्थानीय लोगों ने दो पुरुषों और एक महिला को तुरंत बचा लिया, जबकि एक परिवार के चार सदस्य लापता हो गए।

जिला अधिकारियों ने लापता लोगों को ढूंढने के लिए पाटन, मेहसाणा और सिद्धपुर शहर से 15 गोताखोरों को बुलाया।

विजयन ने बताया कि गहन खोज एवं बचाव अभियान के बाद बृहस्पतिवार तड़के चारों शव बरामद कर लिए गये। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शीतल प्रजापति (37), उनके बेटे दक्ष (17) और जिमित (15) और उनके भाई नयन प्रजापति (30) के रूप में हुई है। सभी पाटन के वेराई चकला इलाके के निवासी थे।

Also Read: 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को केंद्र सरकार का तोहफा, मिलेगा 5 लाख रुपये तक मुफ्त…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.