पाकिस्तान में भूस्खलन से बड़ा हादसा: एक ही परिवार के 12 सदस्यों की मौत, नौ बच्चे शामिल

पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को भारी बारिश से हुए भूस्खलन ने एक पूरे परिवार को तबाह कर दिया। अपर दीर जिले के मैदान इलाके में एक घर ढह जाने से नौ बच्चों सहित 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय पुलिस और अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है।

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में दो महिलाएं, एक पुरुष और नौ बच्चे शामिल हैं। सभी के शवों को मलबे से निकालकर चिकित्सा औपचारिकताओं के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

मॉनसून के कहर से पाकिस्तान बेहाल

पाकिस्तान में मॉनसून का मौसम जुलाई से सितंबर तक रहता है, और इस दौरान देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से तबाही मचती है। पाकिस्तान मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में देश के विभिन्न हिस्सों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी है।

भूस्खलन और तूफान का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार, सिंध, बलूचिस्तान, पंजाब, गिलगित-बाल्टिस्तान, और खैबर पख्तूनख्वा के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, जिससे मुर्री, स्वात, दीर, और कश्मीर जैसे क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है। इसके अलावा, सिंध के तटीय क्षेत्रों में एक भीषण चक्रवाती तूफान के आने की भी आशंका जताई गई है, जिससे हालात और भी गंभीर हो सकते हैं।

Also Read: गाजापट्टी पर इजरायली बमबारी में मारे गए 31 फिलिस्तीनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.