Mainpuri News : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान, कहा-खत्म हो चुका है सपा का गढ़

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कुछ ही देर पहले मैनपुरी पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने समाजवादी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा का गढ़ खत्म हो चुका है, सभी पार्टियों के गढ़ ध्वस्त हो चुके हैं। करहल उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही यहाँ पार्टी की तरफ से प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। गौरतलब है कि यूपी में 10 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं। सपा का गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी में करहल सीट पर जीत को लेकर भाजपा अपना पूरा जोर लगा रही है।

बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को मैनपुरी की करहल सीट की जिम्मेदारी सौंपी है। रविवार को जिले में पहुंचे डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही सरकार से जुड़ी योजनाओं का जिले में हाल जाना। डिप्टी सीएम ने मीडिया से कहा कि आगामी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जनता ने हमारे पक्ष में अपना रुझान दिया था। बांग्लादेश की स्थिति पर एक सवाल के जवाब में ब्रजेश पाठक ने कहा कि वहां के हालात पर केंद्र सरकार बराबर नजर बनाये हुए है। वहां के हालातों की समीक्षा की जा रही है और साथ ही बांग्लादेश से लगी सीमा पर एक समिति का गठन कर निगरानी को और बढ़ा दिया गया है।

सपा का गढ़ मानी जाने वाली करहल विधानसभा सीट पर लम्बे समय से भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल नहीं कर सकी है। यही वजह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को इस सीट की जिम्मेदारी सौंपे है। यहां जीत से भाजपा अपनी लोकसभा चुनावों में हुई हार का बदला लेना चाहती है।

ये भी पढ़ें –http://Gonda: दो साल से बिना आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाओं के हो रहा इलाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.