कांग्रेस में शामिल होंगी महुआ मोइत्रा ! सोनिया गांधी से बढ़ी नजदीकियां खिला सकती हैं नया गुल

Sandesh Wahak Digital Desk : पिछले कुछ दिनों से राजनीति में महुआ मोइत्रा का मुद्दा छाया हुआ है, जहां महुआ मोइत्रा पर लगे आरोप और एथिक्स कमेटी की जांच के बाद लोकसभा से निष्कासित किये जाने के बाद कांग्रेस कई बार टीएमसी नेता के साथ खड़ी नजर आई है।

सोनिया गांधी खुद महुआ मोइत्रा के मुद्दे पर लोकसभा से वाकआउट के दौरान साथ दिखी थीं, वहीं निष्कासित होने के बाद जिस तरह से सोनिया गांधी महुआ मोइत्रा के पक्ष में दिखीं, उसके बाद इस बात को लेकर अटकलें लगने लगी कि क्या महुआ कांग्रेस में वापसी करेंगी?

कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी ने इस बात पर संदेह जताया है कि तृणमूल के भीतर महुआ मोइत्रा की कितनी कद्र है, वहीं एक बात अधीर चौधरी पहले ही कह चुके हैं कि महुआ मोइत्रा के बगल में खड़े होने का मतलब तृणमूल कांग्रेस के साथ खड़ा होना नहीं है। इसके साथ ही अधीर चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस न्याय का पक्ष लेने के लिए महुआ मोइत्रा के पक्ष में है।

अधीर चौधरी ने कहा कि हम न्याय के लिए, सत्य के लिए, नियमों के लिए, संविधान के लिए, लोकतंत्र के लिए खड़े हैं। वहीं महुआ मोइत्रा की कांग्रेस में वापसी की अटकलें सामने आईं, उस सवाल के जवाब में अधीर चौधरी ने कहा मुझे इस बारे में नहीं पता, इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर संदेह व्यक्त किया है कि क्या महुआ मोइत्रा की तृणमूल कांग्रेस में कद्र है।

वहीं इस संदर्भ में बहरमपुर के सांसद ने कहा महुआ पढ़ी-लिखी हैं, विदेश में पढाई की हैं। वह संसद में नियमित रूप से प्रश्न पूछती हैं, जहां पहले कांग्रेस में थीं। अब टीएमसी में हैं, तृणमूल ने उन्हें विधायक, सांसद बनाया लेकिन मुझे नहीं पता कि महुआ मोइत्रा का टीएमसी में कद्र या नहीं।

Also Read : Loksabha Election मजबूती से लड़ेगी बसपा, मायावती ने दिया यह मंत्र

Get real time updates directly on you device, subscribe now.