महुआ मोइत्रा को सुप्रीम कोर्ट में मिला झटका, सुनवाई की मांग पर CJI ने मांगा ईमेल

Sandesh Wahak Digital Desk : तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने लोकसभा से निष्कासन के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जहां महुआ मोइत्रा ने मामले की तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की लेकिन आज कोर्ट ने ये इजाजत देने से इनकार कर दिया। इसके पहले दिन में महुआ मोइत्रा की ओर से पेश हुए प्रमुख वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ से गुहार लगाई कि मामले की सुनवाई गुरुवार या शुक्रवार को की जाए।

मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि मामले को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया जा सकता है, वहीं अदालत ने महुआ के फैसले को पूरी तरह से खारिज नहीं किया। इसके साथ ही चीफ जस्टिस ने अभिषेक मनु सिंघवी से इस संबंध में ईमेल भेजने को कहा, फिर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में सोचेंगे।

इसके पहले दिन में अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले की तत्काल सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ में याचिका दायर की, वहीं न्यायमूर्ति कौल ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश के लिए याचिका को भुगतान न्यायाधीश की पीठ के पास भेजने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट 15 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश के लिए बंद हो रहा है, जहां महुआ मोइत्रा इस मामले की तत्काल सुनवाई चाहती थीं ताकि उससे पहले इस मामले की सुनवाई हो सके।

महुआ मोइत्रा पर एक व्यवसायी से नकदी और अन्य महंगे उपहार लेने का आरोप था, जहां इस संबंध में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर शिकायत की थी, वहीं ओम बिरला ने संसदीय आचार समिति को जांच के आदेश दिए।

Also Read : अननेचुरल सेक्स और एडल्ट्री अब अपराध नहीं, सरकार ने पेश की नई भारतीय न्याय संहिता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.