महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत की ओर अग्रसर महायुति, बीजेपी दफ्तर में लगे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के पोस्टर
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ के प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ने के साथ ही शनिवार को इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके नारे एक हैं तो सेफ हैं को दिया।
फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया एक हैं तो सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान ‘‘एक हैं तो सेफ हैं’’ का नारा दिया था। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन 288 विधानसभा सीट में से 217 सीट पर बढ़त के साथ राज्य में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर है।
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि उनकी प्रमुख पहल ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के कारण ही विधानसभा चुनाव के रुझान महायुति के पक्ष में हैं। शिंदे ने कहा कि राज्य की जनता ने कल्याणकारी योजनाओं का जवाब अपने मतों से दिया है।
सीएम पद को लेकर भी कही ये बात
शिंदे ने कहा कि इस परिणाम से उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि महायुति के पास ऐसा कोई निश्चित फॉर्मूला नहीं है कि सबसे अधिक सीट जीतने वाली पार्टी के व्यक्ति को ही मुख्यमंत्री का पद मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा फिलहाल कोई निश्चित फॉर्मूला नहीं बना है। PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जे.पी. नड्डा समेत तीनों दलों के वरिष्ठ नेता इस मामले पर चर्चा कर फैसला लेंगे।
इससे पहले दिन में भाजपा के विधायक प्रवीण दरेकर ने मांग की कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाए। उन्होंने कहा कि गठबंधन की जिस पार्टी को सबसे अधिक सीट मिलेंगी उसे ही मुख्यमंत्री का पद मिलेगा।
Also Read: Wayanad Election Result: शुरुआती मतगणना में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी 35,000…