महाराष्ट्र में महायुति प्रचंड जीत की ओर, फडणवीस बोले- “मोदी है तो मुमकिन है”

Maharashtra Elections 2024 : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राज्य विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके प्रसिद्ध नारे ‘‘एक हैं तो सेफ हैं’’ को दिया। फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘एक हैं तो सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है।’’ यह नारा प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान दिया था, जिसे चुनावी अभियान में काफी प्रचारित किया गया था।

शनिवार को जारी मतगणना के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा-शिवसेना नीत महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा सीटों में से 217 सीटों पर बढ़त बना ली है, और राज्य में अपनी सत्ता बनाए रखने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह बहुमत महायुति गठबंधन के लिए एक बड़ी राजनीतिक सफलता मानी जा रही है, जिसमें फडणवीस ने मोदी की नीतियों और नेतृत्व की सराहना की है।

इस जीत के साथ ही महायुति ने अपने मजबूत राजनीतिक समर्थन का संकेत दिया है और आने वाले वर्षों में भी मोदी के नेतृत्व में राज्य की राजनीति पर अपनी पकड़ मजबूत रखने का संकेत दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.