महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बवाल, विनोद तावड़े पर वोट के बदले पैसे बांटने का आरोप, BVA कार्यकर्ताओं ने घेरा
Sandesh Wahak Digital Desk: महाराष्ट्र चुनाव से पहले यहां बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। जिसके बाद मुंबई के एक होटल में विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं को कहना है कि तावड़े पांच करोड़ रुपये लेकर यहां बांटने आए थे। हालांकि विनोद तावड़े ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है।
BVA कार्यकर्ताओं ने पूरे विवांता होटल को इस समय सील कर दिया है। बता दें कि इस इलाके में BVA की स्थिति काफी मजबूत मानी जाती है। BVA कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े मतदान से पहले नकदी बांटने आए थे। इस बीच कई पुलिस अधिकारी भी होटल पहुंच गए हैं।
इस बवाल के बीच बहुजन विकास अघाड़ी के चीफ हितेंद्र ठाकुर होटल पहुंच गए हैं। बता दें कि दोनों ही वसई और नालासोपारा से मौजूदा विधायक हैं। इस बीच शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे का इस घटना पर बयान आया है।
हितेश ठाकुर ने कहा कि मैं जब मां तुलजाभवानी के दर्शन के लिए आ रहा था। तब मेरा बैग चुनाव आयोग के अधिकारियों ने चेक किया। हालांकि, उन्हें कुछ नहीं मिला। अब पता चला है कि विनोद तावड़े के बैग से पैसे मिले हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।
Also Read: UP By Election: पांच दिन में 13 रैलियां और दो रोड शो, CM योगी के निशाने पर विपक्ष