सलमान खान को फिर मिली लारेंस बिश्नोई के नाम से धमकी, कहा- अगर जिंदा रहना चाहते हो तो…

Sandesh Wahak Digital Desk: हिंदी फिल्म अभिनेता सलमान खान को एक और धमकी मिली है तथा धमकी देने वाले ने उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की है। दावा है कि धमकी देने वाला व्यक्ति जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।

धमकी भरे इस संदेश में खान से काले हिरण के कथित शिकार की घटना के लिए माफी मांगने को भी कहा गया है। सोमवार देर रात वर्ली इलाके में स्थित मुंबई यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष को यह धमकी भरा संदेश मिला। पुलिस के अधिकारी ने कहा कि संदेश भेजने वाले ने दावा किया कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।

संदेश के अनुसार सलमान खान अगर जिंदा रहना चाहते हैं तो वे हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिर में आकर माफी मांगें या पांच करोड़ रुपये दें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे, हमारा गिरोह अब भी सक्रिय है।

अधिकारी ने बताया कि संदेश को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा अधिकारी ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों और वर्ली पुलिस को दी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस धमकी भरे संदेश के स्रोत की जांच कर रही है और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह संदेश लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है, जो हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित विभिन्न आरोपों में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।

सलमान खान को इससे पहले भी धमकी भरा संदेश मिला था और उनसे पैसे की मांग की गई थी।

यातायात पुलिस के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर पर 29 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने धमकी भरा संदेश भेजा था, जिसमें दो करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करने पर खान और महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

12 अक्टूबर को हुआ था बाबा सिद्दीकी हत्याकांड

जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा इलाके में तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक अधिकारी ने पहले बताया था कि पुलिस ने 30 अक्टूबर को बांद्रा (पश्चिम) के एक निवासी को गिरफ्तार किया था, जहां खान भी रहते हैं। इस सिलसिले में पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किया था।

पिछले महीने की शुरुआत में मुंबई यातायात पुलिस के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन डेस्क को एक धमकी भरा संदेश मिला था जिसमें अभिनेता से पांच करोड़ रुपये की मांग की गई थी। इसके बाद पुलिस ने धमकी भरे संदेश के सिलसिले में झारखंड के जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

मुंबई पुलिस ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश के नोएडा से भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसने खान और जीशान सिद्दीकी को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी थी। सलमान खान को पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। इस साल अप्रैल में खतरनाक गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी।

कुछ महीने पहले नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा रची गई खान की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा कानून की वैधता रखी बरकरार, हाईकोर्ट का फैसला किया खारिज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.