Maharashtra Politics: अजित पवार बने NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले- चाचा की अब उम्र हो गई
Sandesh Wahak Digital Desk : महाराष्ट्र की राजनीति में बढ़ी उथलपुथल देखने को मिल रही है। अब शरद पवार और अजित पवार दोनों गुट खुद को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बता रहे हैं। तो वहीं NCP किसकी है…ये तय करने के लिए दोनों गुटों ने आज अलग-अलग बैठक बुलाई। जिसमें अजित पवार के समर्थन में 31 विधायक पहुंचे। उनको चार एमएलसी का समर्थन भी मिला।
बैठक को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि ‘उन्होंने जितने विधायकों के समर्थन का दावा किया था, उतने इस बैठक में नहीं पहुंचे’। अजित पवार ने कहा कि कई विधायक आज यहां नहीं हैं। कुछ अपने निजी कार्य में व्यस्त हैं तो कुछ पहुंच नहीं सके, लेकिन सभी मेरे संपर्क में हैं।
वहीं, वाई.बी. चव्हाण सेंटर में हो रही शरद पवार गुट की मीटिंग में 13 विधायक और चार सांसद पहुंचे। एनसीपी के कुल 53 विधायक हैं। ऐसे में 9 विधायक अब तक किसी गुट में शामिल नहीं हुए हैं।
अजित और शरद पवार दोनों गुट चुनाव आयोग
NCP के नाम व निशान पर दावे को लेकर अजित और शरद पवार दोनों गुट चुनाव आयोग पहुंच गए हैं। पहले शरद पवार गुट ने अर्जी लगाई थी। इसमें कहा गया कि कोई भी एनसीपी पर अपने आधिपत्य का दावा आयोग के सामने करे तो आयोग शरद पवार पक्ष को भी जरूर सुने।
इसके कुछ घंटों बाद अजित गुट ने चालीस से अधिक विधायकों के शपथ पत्र के साथ पार्टी पर दावा ठोका। अजित पवार गुट ने 40 से ज्यादा विधायकों/सांसदों और MLC के हलफनामे के साथ पार्टी पर अपना दावा किया है। हालांकि, आज उनकी मीटिंग में 31 ही विधायक पहुंचे थे।
वहीं शरद पवार गुट ने आयोग से गुहार लगाई कि कोई भी अगर एनसीपी पर अपने अधिकार और नाम निशान पर दावा करे तो आयोग उनकी दलीलें भी सुने। पवार गुट ने पार्टी में बगावत कर दल बदल करने वाले अपने विधायकों की जानकारी भी आयोग को दी। आयोग को ये भी बताया गया है कि सत्ताधारी गठबंधन में मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले बागी विधायकों को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है।
30 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
अजित पवारगुट ने चुनाव आयोग के सामने बड़ा दावा किया है। इसमें शरद पवार की जगह अजित को NCP का अध्यक्ष बनाने का दावा किया गया है। बताया गया है कि कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने 30 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। इसमें प्रस्ताव पास किया गया है कि पार्टी लोगों के कल्याण के उद्देश्य से दूर जा रही है, ऐसे में शरद पवार की जगह अजित पवार को अध्यक्ष चुना जाता है।
चुनाव आयोग में भी अजित गुट ने अर्जी दायर की है। इसमें कहा गया है कि 30 जून को मुंबई में हुई कार्यकारिणी की बैठक में अजित पवार को NCP का अध्यक्ष चुना गया है।
अपने संबोधन में अजित पवारने चाचा शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पवार साहब आप 83 साल के हो गए हैं। आप कभी रुकेंगे या नहीं। हम सरकार चला सकते हैं, हम में ताकत है, फिर हमें मौका क्यों नहीं। किसी भी घर में 60 साल के बाद रिटायर होते हैं और आशीर्वाद देने का काम करते हैं, फिर आप ऐसा क्यों नहीं करते?’
Also Read : ‘भाजपा नेता के कृत्य से सारी इंसानियत शर्मसार’ MP की घटना पर बोले राहुल गांधी