Maharashtra: राज ठाकरे के बेटे अमित का फास्ट टैग हुआ ब्लैक लिस्टेड, देरी होने पर भड़के MNS कार्यकर्ता
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर महाराष्ट्र से है, जहाँ राज ठाकरे के समर्थकों ने समृद्धि हाईवे के टोल बूथ पर उस वक्त तोड़फोड़ कर दी जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली की राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को टोल बूथ पर जबरन आधे घंटे तक रोका गया।
वहीं इस दौरान यह खबर भी सामने आई कि अमित ठाकरे का फास्ट टैग ही ब्लैक लिस्टेड किया गया है, इसके साथ ही घटनास्थल पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नारे भी लगाए गए और समर्थकों ने तोड़-फोड़ के दौरान चेतावनी भी दी कि अगर ऐसा फिर हुआ तो वह फिर तोड़-फोड़ करेंगे।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला समृद्धि हाइवे के नाशिक सिन्नर हाइवे के बीच बने टोल प्लाजा का है, जहाँ पर अमित ठाकरे के काफिले को आधे घंटे तक रोका गया था। वहीं इस बात से मनसे कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्होंने जाकर टोल प्लाजा पर जमकर लाठियां भांजी और तोड़फोड़ की, वहीं तोड़फोड़ के दौरान टोल प्लाजा पर काम कर रहे कर्मचारी भाग खड़े हुए।
Also Read: दिल्ली में फिर तबाही मचा सकता है यमुना का पानी, हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया 2 लाख क्यूसेक पानी