Maharashtra : महाराष्ट्र में तीसरी बार CM बनेंगे फडणवीस, चुने गए विधायक दल के नेता
Sandesh Wahak Digital Desk: महाराष्ट्र में सीएम के नाम को लेकर कई दिनों से खींचतान जारी है। इस बीच महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। महायुति गठबंधन (बीजेपी-एनसीपी-शिवसेना) के विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है।
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे। फडणवीस बीजेपी के विधायक दल के नेता चुने लिए गए हैं। महायुति की बैठक में एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाने पर सहमति बनी है।
इस निर्णय के बाद अब देवेंद्र फडणवीस समर्थक विधायकों के नाम के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। महायुति के नेता आज दोपहर 3.30 बजे राजभवन जाएंगे। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण कार्य़क्रम आयोजित किया जाना है। इस कार्य़क्रम में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रुपाणी की मौजूदगी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद जाहिर की। चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे आशीष शेलार और रवींद्र चव्हाण ने अनुमोदित किया।
फिलहाल मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी है और महायुति गठबंधन की ओर से इस घोषणा का औपचारिक ऐलान जल्द ही हो सकता है।
Also Read: Maharashtra: बीजेपी चुनेगी अपना विधायक दल का नेता, नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू