‘वोटर बढ़ाकर महाराष्ट्र चुनाव में हुई धांधली, अब दिल्ली और बिहार की बारी…’, राहुल गांधी का बड़ा दावा

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत और एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने दिल्ली में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर हमला बोला है.
दरअसल, राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल हैं. महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी हुई है.
राहुल गांधी ने कहा, ‘हम इस टेबल पर महाराष्ट्र में पिछला चुनाव लड़ने वाले पूरे विपक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हम चुनाव के बारे में कुछ जानकारी लाने जा रहे हैं. हमने मतदाताओं और मतदान सूची के विवरण का अध्ययन किया है. हमारी टीमें काम कर रही हैं. और हमें कई अनियमितताएं मिली हैं.’
राहुल गांधी ने कहा कि वोटर लिस्ट में कई खामियां हैं. 5 महीने में 7 लाख वोटरों को जोड़ा गया. चुनाव से पहले इतने वोटर कैसे जुड़े. वहीं, चुनाव आयुक्त को चुनने की प्रक्रिया में बदलाब हुआ है.
राहुल गांधी ने कहा, ‘विधानसभा चुनाव 2019 और लोकसभा 2024 के बीच 5 साल में 32 लाख मतदाता जुड़े. लेकिन, लोकसभा 2024 और विधानसभा चुनाव के बीच 5 महीने की अवधि में 39 लाख मतदाता जुड़े. सवाल यह है कि ये मतदाता कौन हैं? दूसरा मुद्दा यह है कि महाराष्ट्र में राज्य की कुल मतदाता आबादी से अधिक मतदाता क्यों हैं? किसी तरह, महाराष्ट्र में अचानक मतदाता बनाए गए हैं.’
Also Read: Delhi Politics: AAP विधायकों के बिकने का डर! केजरीवाल ने सभी 70 कैंडिडेट्स की बुलाई बैठक