महाराष्ट्र चुनाव: खरगे ने जारी किया MVA का घोषणा पत्र, 300 यूनिट फ्री बिजली समेत किए ये वादे
Sandesh Wahak Digital Desk: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महा विकास अघाड़ी का घोषणा पत्र ‘महाराष्ट्रनामा’ जारी कर दिया है। घोषणा पत्र जारी करते हुए खरगे ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में महाराष्ट्र देश में दूसरे नंबर पर है। महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए ठोस निर्भय नीति बनाएंगे। हम महिलाओं को मुफ्त बस सेवा देंगे। किसानों का तीन लाख तक का कर्ज माफ होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान की लाल किताब की तुलना शहरी नक्सलवाद से करने के लिए नरेन्द्र मोदी और भाजपा की रविवार को आलोचना की। प्रधानमंत्री ने 2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इसी तरह की प्रति दी थी।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) का घोषणापत्र जारी करने के बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खरगे ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी की जाति जनगणना कराने की मांग लोगों को बांटने के लिए नहीं बल्कि यह समझने के लिए है कि विभिन्न समुदायों की वर्तमान स्थिति कैसी है ताकि उन्हें और लाभ मिल सके।
घोषणा पत्र में इंटरेस्ट फ्री लोन का वादा
कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम मिशन 2030 के लिए समृद्ध और महाराष्ट्र के लिए कई सारी योजना लेकर आ रहे हैं। 300 यूनिट तक की खपत वाले घरों को 100 यूनिट बिजली फ्री देंगे। जिसमें महिलाओं को इंटरेस्ट फ्री लोन दिया जाएगा। हम मुफ्त दवा और 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा देंगे। आरक्षण में जो 50% का कैप है, उसको भी हम हटाएंगे।
इसके साथ ही खरगे ने कहा कि लाल किताब का इस्तेमाल केवल संदर्भ के लिए किया गया है और यह पूरा संविधान नहीं है। उन्होंने मोदी और कोविंद की एक तस्वीर दिखाते हुए कहा यहां तक कि नरेन्द्र मोदी ने भी 26 जुलाई 2017 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ऐसी ही एक प्रति दी थी। खरगे ने संविधान की लाल किताब भी दिखायी और कहा कि इसके कोरे पन्ने नहीं है जैसा कि मोदी और भाजपा के लोग बता रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा उनका प्राथमिक विद्यालय में फिर से दाखिला कराना जरूरी है। उन्होंने एमवीए के घोषणापत्र को समावेशी और सहभागिता आधारित बताया। खरगे ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए सत्तारूढ़ महायुति को हराना और स्थिरता एवं सुशासन के लिए एमवीए का समर्थन करना महत्वपूर्ण है।
Also Read: लखनऊ में अवैध निर्माण पर एलडीए की कार्रवाई, कैसरबाग में दो मंजिला इमारत पर चला बुलडोजर