Maharashtra: मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे डिप्टी स्पीकर, वीडियो हो रहा वायरल
Sandesh Wahak Digital Desk: महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डिप्टी सीएम मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूद गए। हालांकि मंत्रालय में लगे जाल की वजह से उनकी जान बच गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, झिरवाल धनगर समाज को एसटी कोटे में शामिल किए जाने का विरोध कर रहे हैं।
#WATCH NCP अजित पवार गुट के विधायक और डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवाल महाराष्ट्र मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे, वे सुरक्षा जाल में फंस गए। पुलिस मौके पर मौजूद है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/mSTSpR1eAt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2024
बता दें कि नरहरी झिरवाल NCP के विधायक हैं। ये घटना शुक्रवार की है। हालांकि मंत्रालय में जाल लगा होने की वजह से वे जाल पर गिरे, जिससे उनकी जान बच गई।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में धनगर समाज को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की मांग की जा रही है। आदिवासी वर्ग के नेताओं द्वारा धनगर समाज की इस मांग का विरोध किया जा रहा है। तो वहीं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी धनगर समाज को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी।
दरअसल मंत्रालय में शुक्रवार को आदिवासी विधायक धनगर समुदाय को अनुसूचित जनजाति कोटे में आरक्षण देने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान झिरवाल विरोध प्रदर्शन के दौरान ही तीसरी मंजिल से कूद गए। इसके बाद कुछ और विधायक भी नारेबाजी करते हुए सुरक्षा जाली पर उतर गए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और विरोध कर रहे विधायकों को सुरक्षा जाल से हटाया।
Also Read: Bihar Flood: नीतीश कुमार का बड़ा एलान, बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा