Maharashtra: बीजेपी चुनेगी अपना विधायक दल का नेता, नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने विधायक दल का नेता चुनने के लिए बुधवार को महाराष्ट्र विधान भवन में महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है। संभावना है कि भाजपा के विधायक दल का नेता ही राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनेगा।

भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) वाले गठबंधन महायुति की नयी सरकार में मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे माना जा रहा है।

संभावना है कि बैठक में जिसे भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा, वह राज्यपाल से मिलकर राज्य में नयी सरकार के गठन के लिए दावा पेश करेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

बैठक के लिए मंगलवार शाम मुंबई पहुंचे रूपाणी ने देर रात कहा कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से बातचीत के बाद विधायक दल के नेता का नाम तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सर्वसम्मति बनी तो केवल एक नाम चुना जाएगा।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 288 में से 132 जीतकर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सहयोगी दल, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की राकांपा के साथ मिलकर महायुति गठबंधन के पास 230 सीट का बहुमत है।

कल देवेंद्र फडणवीस ने की थी एकनाथ शिंदे से मुलाकात

मंगलवार को फडणवीस ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में मुलाकात की जो पिछले सप्ताह दिल्ली में सरकार गठन के लिए हुई चर्चा के बाद पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी।

हालांकि, एक घंटे तक हुई इस बैठक में क्या बातचीत हुई, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है लेकिन कुछ राजनीतिक पर्यवेक्षक इसे भाजपा द्वारा सहयोगी दल को मनाने के प्रयास के तौर पर देख रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि यह पांच दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के बारे में चर्चा मात्र थी।

दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में बृहस्पतिवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ करीब 2,000 अति महत्वपूर्ण व्यक्ति और 40,000 कार्यकर्ता शामिल होंगे।

इस समारोह में कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के 19 मुख्यमंत्रियों तथा उपमुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की उम्मीद है।

भाजपा नेता प्रसाद लाड ने कहा कि यह समारोह महाराष्ट्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा। उन्होंने कहा पूरे राज्य में जहां भी एलईडी स्क्रीन उपलब्ध होंगी, वहां इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

ऐसे संकेत हैं कि तीनों सहयोगी दलों के बीच विभागों का बंटवारा भी आसान नहीं होगा। शिवसेना नेताओं ने सोमवार को कहा कि गठबंधन राजनीति के रिवाज के अनुसार अगर मुख्यमंत्री पद भाजपा को मिलता है तो गृह विभाग उनकी पार्टी को मिलना चाहिए।

दागी मंत्रियों को नहीं किया जाएगा शामिल

शिवसेना के एक नेता ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं और महायुति के अन्य सहयोगियों के बीच इस बात को लेकर व्यापक सहमति बन गई है कि भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाए।

इससे पहले मंगलवार को शिंदे चिकित्सीय जांच के लिए एक निजी अस्पताल गए थे जो महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया। बाद में अस्पताल से निकलते समय उन्होंने संवाददाताओं से कहा मैं जांच के लिए आया हूं। मेरा स्वास्थ्य ठीक है। पिछले शुक्रवार को सतारा जिले में अपने पैतृक गांव जाने के शिंदे के फैसले के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह नयी सरकार के गठन के तौर-तरीकों से नाखुश हैं।

Also Read: Lucknow Crime: विकासनगर क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़, छिनैती मामले के दो आरोपी गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.