Maharajganj News : पेंशन के नाम पर कुंवारों की नसबंदी, गुप्तांग पर दिखे टांके

Sandesh Wahak Digital : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पेंशन के नाम पर गुमराह करके अविवाहित, मानसिक रूप से विक्षिप्त, अविवाहित और विधुरों की स्वास्थ्य कर्मियों ने नसबंदी कर दी.

दरअसल, जब ये लोग अपने घर पहुंचे. तो वहां उन्हें हल्का दर्द महसूस हुआ. इस पर जब पीड़ितों ने घरवालों को जानकारी दी तो उन्होंने दर्द वाली जगह चेक की. चेक करने पर पता चला कि पीड़ितों के गुप्तांग पर टांका लगा हुआ था.

इस घटना के बाद पीड़ितों ने डॉक्टरों से बात की तो मामले का खुलासा हुआ. नौतनवा तहसील क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव के एक पीड़ित ने बताया कि जांच के नाम पर ले जाकर मेरी नसबंदी कर दी. इसकी तहरीर हमने पुलिस को तहरीर दे दी है.

एक अन्य पीड़ित ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाए. उसने भी थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है. उसकी अभी शादी भी नहीं हुई है और स्वास्थ्य कर्मियों ने उसकी नसबंदी कर दी.

जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा. वहीं, सीएमओ ने कहा कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा. तभी तय हो पाएगा कि कौन दोषी है. अब प्रशासन मामले को जांच-पड़ताल में जुट गया है.

 

Also Read : UP News : मोहर्रम जुलूस में विवाद के बाद पत्थरबाजी, आरोपी के घर चला बुलडोजर

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.