Mahakumbh: पीएम मोदी के दौरे पर सपा ने किया हमला, रामगोपाल यादव ने दी ये नसीहत

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे की खबरों पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद रामगोपाल यादव ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री से बड़ी अपील की है।
रामगोपाल यादव ने 1954 में प्रयागराज में हुई भगदड़ का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने संसद में स्वीकार किया था कि इस हादसे में 400 लोगों की मौत हुई थी और 2000 लोग घायल हुए थे। उन्होंने यह भी बताया कि इसके बाद सरकार ने निर्णय लिया था कि वीआईपी लोगों को महाकुंभ में जाने से बचना चाहिए ताकि आम जनता को असुविधा न हो।
सपा सांसद ने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो वहां रोज़ रहते हैं। अब यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तय करना है कि उन्हें महाकुंभ में जाना चाहिए या नहीं। अगर वे वहां जाते हैं, तो उन्हें उन परिवारों से भी मिलना चाहिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और अब भी उनकी तलाश कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन भी सतर्क हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इस दौरे को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं और इसे आगामी चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
Also Read: Lucknow News: रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की हालत गंभीर, पीजीआई में भर्ती