महाकुंभ हादसा: CM योगी ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन का दिया आदेश

Sandesh Wahak Digital Desk: महाकुंभ में मंगलवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन का आदेश दिया है। साथ ही, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस दौरान सीएम योगी भावुक भी हो गए।

मुख्य सचिव और डीजीपी को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने हादसे के कारणों की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार को बृहस्पतिवार को प्रयागराज जाने का निर्देश दिया है। दोनों अधिकारी अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर पहले से रणनीति तैयार की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से कई विभागों के प्रमुख सचिवों को भी प्रयागराज भेजा गया था। मंगलवार शाम 7 बजे से लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए पहुंचे और ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान अखाड़ा मार्ग स्थित संगम तट पर अत्यधिक भीड़ के कारण अफरातफरी मच गई। श्रद्धालुओं द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने और उससे कूदकर जाने के कारण बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 90 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से 36 का इलाज जारी है।

तत्काल राहत और बचाव कार्य

हादसे के तुरंत बाद राहत कार्य शुरू कर दिया गया। मेला प्राधिकरण, प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। महाकुंभ के मुख्य स्नान पर्व के कारण प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। मंगलवार को लगभग 8 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे, जिससे सभी मार्ग अवरुद्ध हो गए थे। प्रशासन द्वारा आसपास के जिलों में होल्डिंग एरिया बनाए गए थे, जहां श्रद्धालुओं को रोका गया और उन्हें स्नान के बाद आगे बढ़ने की अनुमति दी गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 300 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई गईं और 8,000 से अधिक बसों की व्यवस्था की गई।

न्यायिक आयोग का गठन

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने न्यायिक आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता में आयोग गठित किया गया है। आयोग में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी वीके गुप्ता (पूर्व डीजी) और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सदस्य बनाया गया है।

आयोग की जांच और आगामी कदम

आयोग इस हादसे के कारणों और परिस्थितियों की जांच करेगा, साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अपने सुझाव देगा। आयोग को एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी। इसके अलावा, पुलिस भी इस हादसे की अलग से जांच करेगी ताकि आगामी स्नानों की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

सीएम योगी की श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृत श्रद्धालुओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

Also Read: महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.