Mahakumbh 2025: महाकुंभ में गुलाबी सूट, काला चश्मा और देसी लुक में दिखीं ईशा अंबानी, अलग-अलग अंदाज ने खींचा ध्यान

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज समापन हो गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। धर्म और आध्यात्म से जुड़े इस महोत्सव में आम जनता से लेकर बड़े उद्योगपति और फिल्मी सितारे भी पहुंचे। इस पावन अवसर पर भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का परिवार भी श्रद्धा की डुबकी लगाने पहुंचा। कुछ दिनों पहले मुकेश अंबानी अपनी मां, बहन, बेटे और बहुओं के साथ प्रयागराज आए थे, लेकिन उनकी बेटी ईशा अंबानी और दामाद आनंद पीरामल तब शामिल नहीं हो सके थे। अब ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल के साथ महाकुंभ में पहुंचीं और संगम में पुण्य स्नान किया।
महाकुंभ में ईशा अंबानी के देसी लुक ने खींचा ध्यान
ईशा अंबानी अपने सादगी भरे लेकिन स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाती हैं। महाकुंभ में भी उनके दो अलग-अलग लुक्स ने सबका ध्यान खींचा। स्नान और पूजा के लिए ईशा ने नेवी ब्लू बांधनी कुर्ता पहना, जिस पर सिल्वर गोटा पट्टी और हल्का मिरर वर्क किया गया था। उन्होंने इसे स्लीक पोनीटेल और ब्लैक गॉगल्स के साथ स्टाइल किया। नो-मेकअप लुक में भी उनका अंदाज बेहद आकर्षक लगा।
इसके बाद एक आध्यात्मिक रस्म के दौरान ईशा अंबानी ने गुलाबी रंग का खूबसूरत कुर्ता पहना। इस कुर्ते में सफेद लहरिया प्रिंट था और गले पर थ्रेड वर्क के साथ मंदारिन कॉलर दिया गया था। ईशा ने इस लुक को भी ब्लैक गॉगल्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पूरा किया। उनके इस सिंपल लेकिन स्टाइलिश अंदाज की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है।
महाकुंभ में विशेष पूजा-अर्चना
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल ने महाकुंभ में आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती के सान्निध्य में विशेष पूजा-अर्चना की। दोनों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और धार्मिक अनुष्ठान किए। इस दौरान आनंद पीरामल सफेद टी-शर्ट और ट्रैक पैंट में नजर आए।
Also Read: Don-3: फिल्म ‘डॉन-3’ में रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी ये हीरोइन, फरहान अख्तर ने किया बड़ा खुलासा !