Mahakumbh 2025: मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, सेक्टर आठ में पहुंचीं दमकल की गाड़ियां

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में एक बार फिर आग लगी है. दरअसल, इस बार आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में लगी है.

Mahakumbh 2025

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं. अधिकारियों के मुताबिक, आग काफी बड़ी थी. हालांकि, अब इसे काबू कर लिया गया है.

आपको बता दें कि महाकुंभ मेले में दो दिन पहले भी आग लगी थी. उस समय महाकुंभ सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडाल इस आग की वजह से जलकर खाक हो गए थे. उस घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई गई थी.

ताजी घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू कर लिया. बताया जा रहा है कि यह आग कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए तंबुओं में लगी थी.

यह आग काफी बड़ी थी और तेजी से फैल भी रही थी. हालांकि, फायर ब्रिगेड ने आग की घेराबंदी कर उसे काबू कर लिया. पुलिस के मुताबिक, इस घटना में किसी तरह की जन हानि या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है. फिलहाल, मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

पहले भी लग चुकी है आग

Mahakumbh 2025

महाकुंभ में आग की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी मेला क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर कई बार आग लग चुकी है. पहली आग की घटना महाकुंभ शुरू होने के 7वें दिन ही सामने आई थी.

वह घटना सेक्टर 19 में हुई. उसमें कई टेंट जल गए और सिलेंडर भी फटे थे. उसके बाद 9 फरवरी को सेक्टर 9 के में रह रहे कल्पवासियों के टेंट में सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लगी थी. फिर 13 फरवरी को अलग अलग स्थानों पर दो जगह आग लगी थी.

Also Read: Mahakumbh: स्कूल-रेलवे स्टेशन बंद, मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित, पढ़िए पूरा अपडेट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.