Mahakumbh 2025: सुरक्षा तैयारियों पर DGP प्रशांत कुमार की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

Sandesh Wahak Digital Desk: महाकुंभ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए DGP प्रशांत कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ सुरक्षा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने और सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

बैठक में DGP ने पुलिस कर्मियों के मेला ड्यूटी के लिए समय पर रवाना न होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कर्मी समय पर अपनी ड्यूटी पर पहुंचें और निर्धारित सुरक्षा प्रबंधों का पालन करें।

डीजीपी ने नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के साथ समन्वय बनाकर व्यापक चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने 24 घंटे बैरियर लगाकर प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन जांच करने को कहा। DGP ने सोशल मीडिया और इंटरनेट मीडिया पर विशेष निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने फर्जी खबरों और अफवाहों पर तत्काल कार्रवाई कर उनका खंडन करने की बात कही।

आतंकी साजिश की आशंका पर सतर्कता

महाकुंभ के दौरान किसी भी आतंकी साजिश की आशंका को देखते हुए DGP ने सुरक्षा एजेंसियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रयागराज और आसपास के जिलों में होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर व्यापक जांच अभियान चलाने को कहा।

डीजीपी ने डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्तों के साथ नियमित जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी वेंडरों का सत्यापन सुनिश्चित करने और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर निगरानी बढ़ाने को कहा।

बैठक में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए डीजीपी ने सीसीटीवी कैमरे लगाने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी प्रमुख चौराहों और स्थलों पर अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ने के निर्देश दिए।

अन्य विभागों से समन्वय पर जोर

DGP ने अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा प्रबंधों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में सुरक्षा की दृष्टि से कोई कमी नहीं होनी चाहिए। महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस सभी आवश्यक कदम उठा रही है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाए और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार रहें।

Also Read: यूपी में मौसम ने बदला मिजाज: राजधानी समेत कई जिलों में हुई बूंदाबादी, तापमान में गिरावट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.