Mahakumbh 2025: सीएम योगी का प्रयागराज दौरा रद्द, संगम नगरी पहुंचे राजनाथ सिंह, जानिए पूरा शेड्यूल

Sandesh Wahak Digital Desk: सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का संगम पर पहुंचना जारी है। महाकुंभ के छठे दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज प्रयागराज आएंगे। तो वहीं सीएम योगी का दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

तो वहीं धार्मिक स्थलों के रूट पर भारी भीड़ को देखते हुए सीएम योगी ने काउड मैनेजमेंट के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु महाकुंभ आ रहे हैं, वह अयोध्या और काशी भी जा रहे हैं। जिसको लेकर अयोध्या और काशी में पुलिस को अलर्ट किया गया है।

इससे पहले मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी शनिवार को महाकुंभ आने वाले थे। हालांकि उनका यह दौरा स्थगित कर दिया गया है। अब सीएम योगी 20 जनवरी के बाद महाकुंभ आएंगे। मौनी अमावस्या पर्व की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मौनी अमावस्या पर आने वाली भीड़ को लेकर उठाए जा रहे क़दम की जानकारी लेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचें। जहा से वह दोपहर 12:10 बजे डीपीएस स्कूल अरैल हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद राजनाथ सिंह सर्किट हाउस जाएंगे। इसके पश्चात करीब 12:35 बजे त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे। इसके बाद 1:30 बजे किला के अंदर स्थित अक्षयवट भगवान का दर्शन पूजन करेंगे। रक्षा मंत्री पातालपुरी और बड़े हनुमान मंदिर में भी दर्शन पूजन करेंगे।

इसके साथ ही राजनाथ सिंह डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी भी देखने जाएंगे। दोपहर 2.30 बजे मेला क्षेत्र से निकलकर सर्किट हाउस प्रयागराज पहुंचेंगे। शाम 4:10 पर यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बहादुरगंज स्थित आवास पर जाएंगे। शाम देर शाम 7:30 बजे अंदावा में हेरिटेज रिसोर्ट में शादी समारोह में शिरकत करेंगे।

Also Read: दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया QR कोड वाला गारंटी कार्ड, पवन खेड़ा बोले- हर मतदाता तक…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.