Mahakumbh 2025 : आज संगम स्नान करेंगे अमित शाह, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
Sandesh Wahak Digital Desk: गृहमंत्री अमित शाह आज महाकुंभ नगर में करीब साढ़े सात घंटे बिताएंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। गृहमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचने से शुरू होगा। इसके बाद वे अरैल जाएंगे और निषादराज क्रूज के जरिए वीआईपी घाट पहुंचेंगे।
इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह संगम स्नान एवं पूजन के साथ अक्षयवट एवं बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह सभी शंकराचार्य से मिलेंगे। जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतों संग वह भोजन करेंगे। शाम को करीब 6:50 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।
इससे पहले अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सनातन धर्म का महाकुंभ, जो पूरी दुनिया को समानता और सद्भाव का संदेश देता है, न केवल एक तीर्थ स्थल है, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। मैं कल प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने और पूजा करने तथा पूज्य संतों से मिलने के लिए उत्साहित हूं।’
महाकुंभ मेले में गृह मंत्री शाह के पुरी के शंकराचार्य और द्वारका के शंकराचार्य सहित कई संतों से मिलने की उम्मीद है। महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा।
Also Read: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, परिवार के 4 सदस्यों की मौत