Mahakumbh 2025 : अखाड़ा परिषद की मांग पहचान पत्र लेकर आएं लोग

Mahakumbh 2025 News : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने महाकुंभ में आने वाले सभी संतों, कल्पवासियों को पहचान पत्र जारी करने का सरकार को सुझाव दिया है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री और पंचदशनाम जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार को 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे महाकुंभ में आने वाले सभी लोगों के लिए पहचान पत्र लाना अनिवार्य कर देना चाहिए।

ताकि, बाबाओं और कल्पवासियों की आड़ में पाखंडियों और धर्म विरोधी तत्वों का प्रवेश रोका जा सके। इस बार का महाकुंभ चुनौतियों से भरा हुआ है। देश, दुनिया से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

महंत हरि गिरि ने कहा कि कई बार लोग फर्जी पहचान पत्र भी बनवा लेते हैं। इसलिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या दूसरे पहचान पत्र की कॉपी को किया जाना चाहिए।

महंत हरि गिरि

आस्था के इस सबसे बड़े मेले में कोई गड़बड़ी न हो और किसी तरह की हिंसा न हो, इसके लिए महाकुंभ में आने वाले हर किसी के लिए वेरीफाइड आईडी अनिवार्य की जाए।

इस बारे जूना अखाड़े ने अपने यहां आने वाले सभी महामंडलेश्वरों, संत-महात्माओं को अवगत कराया है कि उनके यहां जो भी श्रद्धालु आएं उनके नाम की सूची और पहचान पत्र पहले ही मंगा लिए जाएं।

 

Also Read : Bigg Boss OTT 3: एल्विश यादव के कमेंट पर अदनान शेख का पलटवार, बोले- ‘सिस्टम हैंग करेंगे’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.