प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे 25 मेगा इवेंट्स, राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी करेंगे शिरकत

Mahakumbh 2025 : संगम नगरी में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक जनसमागम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुल 25 मेगा इवेंट होंगे। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की छह इवेंट कंपनियां हायर की जा रही हैं। महाकुंभ 2025 को वैश्विक स्वरूप देने के लिए तैयारी तेज हो गई है। कंपनियों को आबद्ध करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इन मेगा इवेंट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के एक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो कार्यक्रम भी शामिल हैं। राष्ट्रपति महाकुंभ के शुरू होने के बाद आएंगी जबकि प्रधानमंत्री शुरू तथा अंत में आएंगे। राष्ट्रपति भवन तथा पीएमओ से तिथि के लिए शासन स्तर पर वार्ता शुरू हो गई है। वर्ष 2019 के दिव्य व भव्य कुंभ में भी प्रधानमंत्री मोदी दो बार आए थे।

प्रयागराज में बोट क्लब पर लेजर शो

महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज को एक तोहफा मिला है। यमुना बैंक रोड स्थित बोट क्लब पर साल भर लेजर शो का आयोजन होगा। इसके लिए सरकार ने बुधवार को 21 करोड़ 50 लाख 37 हजार रुपये के बजट को स्वीकृति दी है।

इसमें 8 करोड रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। इसके साथ ही नैनी यमुना ब्रिज की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए 11 करोड़ 22 लाख 3 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। महाकुंभ के लिए प्रयागराज को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जा रहा है। इस क्रम में वोट क्लब में लेजर शो का प्रस्ताव प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से भेजा गया था।

 

Also Read: 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को केंद्र सरकार का तोहफा, मिलेगा 5 लाख रुपये तक मुफ्त…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.