महाकुंभ की मोनालिसा का बदला अंदाज, उज्जैन में हुआ भव्य स्वागत, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Sandesh Wahak Digital Desk: महाकुंभ से मशहूर हुईं मोनालिसा अब किसी फिल्मी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। प्रयागराज महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। उनकी लोकप्रियता भारत ही नहीं, बल्कि नेपाल तक फैल चुकी है। हाल ही में मोनालिसा उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। महामंडलेश्वर ने उन्हें फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

महामंडलेश्वर ने किया भव्य स्वागत

उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में हर दिन हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर में फिल्मी सितारों से लेकर राजनेता और अन्य हस्तियां भी माथा टेकने पहुंचती हैं। इसी कड़ी में मोनालिसा भी महाकालेश्वर के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचीं। मंदिर में दर्शन करने के बाद महामंडलेश्वर ने उन्हें विशेष सम्मान दिया और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मोनालिसा काफी खुश नजर आईं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खास पल की तस्वीरें व वीडियो साझा किए।

नेपाल तक फैली मोनालिसा की फैन फॉलोइंग

प्रयागराज महाकुंभ में मोनालिसा पहली बार चर्चा में आई थीं। इंदौर के पास के एक गांव की रहने वाली मोनाली भोसले महाकुंभ में रोजगार के लिए पहुंची थीं, लेकिन उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए, जिसके बाद लोग उन्हें ‘मोनालिसा’ के नाम से जानने लगे। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त लोकप्रियता ने उन्हें फिल्मी दुनिया तक पहुंचा दिया। निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी आगामी फिल्म मणिपुर फाइल्स में कास्ट किया है।

बता दे, बीते दिनों मोनालिसा नेपाल में एक बड़े कार्यक्रम में शामिल हुई थीं, जहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अब उज्जैन में उनका स्वागत दर्शाता है कि वह अब सिर्फ सोशल मीडिया स्टार ही नहीं, बल्कि एक उभरती हुई हस्ती भी हैं।

Also Read: अक्षय कुमार और आर माधवन की ‘केसरी: चैप्टर 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, अनन्या पांडे की हो रही चर्चा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.