Maha Kumbh 2025: झांसी रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वाले यात्रियों में मची भगदड़, कई यात्री गिरे

Sandesh Wahak Digital Desk: झांसी रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वाले यात्रियों में भगदड़ मच गई. हालांकि, यहां हादसा टल गया. लेकिन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई.

पहले मेला स्पेशल ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 6 से रवाना होनी थी. गाड़ी रवाना होने से कुछ देर पहले प्लेटफार्म नंबर 8 का एनाउंस होते ही भगदड़ मच गई.

Maha Kumbh 2025

हालांकि, बड़ा हादसा होने टल गया. लेकिन रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

स्‍थि‍ति‍ पूरी तरह सामान्‍य

पहले सवार होने के चक्कर में कुछ यात्री प्लेटफार्म पर तो एक महिला और एक पुरुष ट्रैक पर गिर गए. किसी तरह यात्रियों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है. स्थिति पूरी तरह सामान्य है.

Also Read: UP News: मकर संक्रांति पर CM योगी ने चढ़ाई आस्था की खिचड़ी, प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.