Maha Kumbh 2025 : शराब पीने वाले पुलिसकर्मियों की नहीं होगी तैनाती, आज से भेजे जाएंगे नाम

Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ के लिए योगी सरकार अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है। आज (बुधवार) से कुम्भ में ड्यूटी को लेकर पुलिस कर्मियों के नाम की लिस्ट भेजे जाने की शुरुआत हो रही है। इसको लेकर डीजीपी मुख्यालय की तरफ से सख्त आदेश दिए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने सभी कमिश्नरेट और रेंज से प्रयागराज भेजे जाने वाले पुलिस बल के संबंध में इसका विशेष ध्यान देने को कहा है।

डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी पत्र के मुताबिक महाकुंभ भेजे जाने वाले आरक्षियों की उम्र सामान्यत: 40 वर्ष होनी चाहिए। इसी तरह मुख्य आरक्षी 50 वर्ष से अधिक और उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक 55 वर्ष से अधिक उम्र के नहीं होने चाहिए। ऐसे किसी भी पुलिसकर्मी को महाकुंभ में ड्यूटी के लिए नहीं भेजा जाएगा, जो प्रयागराज का मूल निवासी है।

ये भी पढ़ें – बहुजन समाज के आत्म सम्मान की राह में बाधा हैं सपा-भाजपा और कांग्रेस : मायावती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.