पटना में वक्फ बिल के खिलाफ महाधरना, आरजेडी ने किया समर्थन, लालू-तेजस्वी ने जताई एकजुटता

Sandesh Wahak Digital Desk: वक्फ संशोधन बिल के विरोध में बुधवार को मुस्लिम संगठनों ने पटना में महाधरना आयोजित किया, जिसे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपना समर्थन दिया। इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने भी शिरकत की और मंच साझा किया। इस प्रदर्शन में मुस्लिम पर्सनल बोर्ड सहित कई अन्य मुस्लिम संगठनों ने भाग लिया।
तेजस्वी यादव ने विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा, “वक्फ बिल के खिलाफ हमें सबको एकजुट होकर खड़ा होना पड़ेगा। कुछ राजनीतिक दल सत्ता के लालच में इस बिल का समर्थन कर रहे हैं। आरजेडी हमेशा मुस्लिम समाज के साथ खड़ी है और इस लड़ाई में उनका समर्थन करती है। यह बिल देश को तोड़ने की साजिश है, और लोकतंत्र और भाईचारे को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।”
जल्द होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि वक्फ संशोधन बिल मस्जिदों और दरगाहों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है। इन संगठनों का कहना है कि यह बिल उनके धार्मिक स्थानों को नुकसान पहुंचाने की संभावना पैदा कर रहा है। इससे पहले, मुस्लिम संगठनों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया था, और अब पटना में इसका विरोध तेज हो गया है, खासकर बिहार विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के कारण।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान ने गर्दनीबाग में मुस्लिम संगठनों को समर्थन देने के लिए पहुंचे।
जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने इस धरने को राजनीति करार देते हुए कहा कि यह लोग धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों के आचरण से समाज में असंतुलन फैल सकता है। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने भी इस प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि AIMPLB (ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड) वक्फ बिल के जरिए भ्रम फैला रहा है।
बीजेपी के नेता मोहसिन रजा ने इस प्रदर्शन को निजी स्वार्थों से प्रेरित बताया और कहा कि यह बिल मुसलमानों के कल्याण के लिए है। उन्होंने कहा, “यह लोग सिर्फ अपने निजी हितों के लिए विरोध कर रहे हैं, जबकि यह बिल आम जनता के भले के लिए है।”
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने वक्फ बिल का समर्थन करते हुए कहा कि संसद ने इसकी समीक्षा के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (JPC) बनाई थी, जिसमें सभी पार्टियों के सदस्य थे। उन्होंने कहा, “वक्फ के नाम पर जमीनों के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाना आवश्यक है। अब यह सदन पर निर्भर करता है कि वह इस पर फैसला ले।”
Also Read: UP News: जिलों में वीआईपी प्रोटोकॉल पाने को बेताब एससी-एसटी आयोग के सदस्य