Unnao: अनुज एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच, उन्नाव DM ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी जिम्मेदारी

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के उन्नाव जिले में 23 सितंबर को अनुज प्रताप सिंह का एसटीएफ द्वारा एनकाउंटर किया गया था। जिसके बाद अब उन्नाव के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि लखनऊ एसटीएफ की टीम ने अचलगंज थाना इलाके के बेथर कुल्हागढ़ा में मुठभेड़ के दौरान अमेठी के अनुज प्रताप सिंह को मार गिराया था। अनुज पर आरोप था कि उसने सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स में डकैती की थी। इस एनकाउंटर के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह कार्रवाई वैध थी या नहीं?

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज को जांच की जिम्मेदारी दी है। जांच का मुख्य उद्देश्य यह स्पष्ट करना है कि क्या पुलिस ने सभी नियमों का पालन किया? क्या एनकाउंटर आत्मरक्षा में था? गौरतलब है कि एसटीएफ ने अनुज की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया था।

स्थानीय लोगों ने इस एनकाउंटर को लेकर चिंता जाहिर की है। कई लोगों का मानना है कि पुलिस ने अनुज के खिलाफ पूर्वाग्रह से कार्रवाई की। वहीं कुछ लोग इसे पुलिस का उचित कदम मानते हैं। विशेषकर जब डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं। मानवाधिकार संगठनों ने भी इस एनकाउंटर पर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि ऐसे मामलों की जांच आवश्यक है ताकि कानून का उल्लंघन न हो।

उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने की भी मांग की है। जांच के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज ने कहा हम मामले की पूरी गहराई से जांच करेंगे। यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है कि न्याय का कोई उल्लंघन न हो।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.