माफिया मुख्तार की मजदूर हत्याकांड में नहीं हुई पेशी, तय हुई अगली तारीख

म‌ऊ के पूर्व विधायक माफिया मुख्तार की आजमगढ़ के एमपी-एमएलए कोर्ट में शुक्रवार को पेशी नहीं हो पाई।दो मामलों में पेशी के लिए न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा ने अगली तारीख दी है।

Sandesh Wahak Digital Desk: म‌ऊ के पूर्व विधायक माफिया मुख्तार की आजमगढ़ के एमपी-एमएलए कोर्ट में शुक्रवार को पेशी नहीं हो पाई।दो मामलों में पेशी के लिए न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा ने अगली तारीख दी है। हत्या के मामले में जहां 27 जून तो वहीं गैंगस्टर के माले में 26 जून की तारीख दी गई है।

बता दें कि तरवां के ऐराकला गांव में हुए मजदूर हत्याकांड और गैंगस्टर के मामले में मुकदमा एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है। साल 2014 में तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला में सड़क ठेके के विवाद को लेकर ठेकेदार पर माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) के लोगों ने जानलेवा हमला किया था। इस हमले में दो मजदूर घायल हुए थे, जिसमें इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले में ठेकेदार की तहरीर पर मुख्तार समेत उसके लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

अधिवक्ताओं की हड़ताल सुनवाई में बनी बाधा

मुख्तार अंसारी का मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था। इसी मामले में पुलिस ने गैंगस्टर की भी कार्रवाई की। आज शुक्रवार दोनों मामलों में सुनवाई थी, जिसमें मुख्तार की बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पेशी थी। अधिवक्ताओं की हड़ताल की वजह से न्यायालय बैठने के बाद भी चल नहीं सका।

इस मुकदमे में शासन की तरफ से नियुक्त विशेष लोक अभियोजक राधेश्याम मालवीय ने बताया कि एक अधिवक्ता के आकस्मिक निधन के कारण दीवानी बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत हैं।

Also Read: Sanjeev Jeeva हत्या मामले में इन सवालों का पुलिस को चाहिए जवाब

Get real time updates directly on you device, subscribe now.