माफिया मुख्तार अंसारी को कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा
Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस नेता अवधेश राय की हत्या के मामले में आज माफिया मुख़्तार अंसारी पर बड़ा फैसला आ गया है, जहाँ माफिया मुख़्तार अंसारी को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।
बता दें कि कांग्रेस नेता अवधेश राय की 3 अगस्त 1991 में वाराणसी के चेतगंज थाने के लहुराबीर इलाके में हत्या कर दी गई थी, वहीं अवधेश राय के भाई अजय राय ने मुख्तार अंसारी और पांच और लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं इस मामले में माफिया की कोर्ट में पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई थी, वहीं माफिया इस समय बांदा जेल में बंद है। मुख्तार और उसके परिवार पर 96 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी तो 75 हजार की इनामी भी है, सबसे ज्यादा मामले माफिया मुख्तार के खिलाफ है। मुख्तार पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण जैसी संगीन धाराओं में 61 मामले दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी 2005 से जेल में बंद है।
Also Read: जन्मदिन विशेष: यदा यदा ही योगी, सत्ता के शिखर पर संन्यासी